#JaunpurLive : मायाशंकर मिश्र ने किया प्लेटफार्म पर इंडिकेटर लगवाने की मांग



जौनपुर। श्री हरि भक्ति सत्संग समिति के अध्यक्ष मायाशंकर मिश्र ने रेल मंत्री से मांग किया है कि जनपद के निवासी मुंबई में रहते हैं। जब मुंबई जाना होता है तो लोग जौनपुर जंक्शन (भण्डारी स्टेशन) ट्रेन पकड़ते हैं। यहां पर गाड़ी का ठहराव मुश्किल से 2-3 मिनट तक होता है। ऐसे में कोच सूचक (इंडिकेटर) न होने की वजह से पता नहीं चलता कि हम जिस डिब्बे में बैठने वाले हैं, कहां पर लगा हुआ है। खोजते-खोजते ट्रेन के छूटने का समय हो जाता है। भागते-भागते लोगों को बहुत समस्या होती है। उन्होंने कहा कि भूयारी मार्ग जो प्लेटफार्म को जोड़ता है वह एकदम जर्जर अवस्था में हो गया है। ऐसे में वहां से चलकर प्लेटफार्म पर पहुंचने में लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग किया कि प्लेटफार्म पर इंडिकेटर लगवाने और भूयारी मार्ग का दुरूस्तीकरण करवाया जाए।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534