#JaunpurLive : ऑनलाइन प्रशिक्षण के तीसरे सेशन का 11 जुलाई से हुआ शुभारंभः इमरान खान

#JaunpurLive : ऑनलाइन प्रशिक्षण के तीसरे सेशन का 11 जुलाई से हुआ शुभारंभः इमरान खान


प्रशिक्षण से होता है शिक्षकों का कौशल विकासः कमलेश कुमार
जौनपुर। टीचर एसोसिएशन मदारिस अरबिया एवं मदरसा टीचर यूनियन के संयुक्त प्रयासों से चलाये जा रहे ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के चौथे दिन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों का कौशल विकास होता है इसलिए प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहना चाहिये। उन्होंने प्रशिक्षण करा रहे प्रशिक्षकों का धन्यवाद दिया एवं प्रशिक्षण को शिक्षण कार्य हेतु महत्वपूर्ण कार्य बताया। बुधवार को प्रशिक्षण में इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर शिक्षकों को प्रशिक्षक इरफान अली द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इरफान अली ने बताया कि ऑनलाइन क्लास को सुचारू रूप से चलाने हेतु आईसीटी अर्थात इंफॉर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस विषय पर शिक्षकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम मछलीशहर के शिक्षक इमरान खान ने बताया कि ऑनलाइन प्रशिक्षण का यह तीसरा सेशन जारी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सेशन के सफलता को देखते हुए बचे हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिये तीसरे सेशन का शुभारंभ बीते 11 जुलाई से शुरू किया गया। इमरान खान ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण से जोड़ने हेतु शुक्रिया अदा किया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534