#JaunpurLive : भगवान श्री जगन्नाथ को कड़ी-भात व मालपुआ का लगा भोग

#JaunpurLive : भगवान श्री जगन्नाथ को कड़ी-भात व मालपुआ का लगा भोग


जौनपुर। रथ उत्सव के अंतर्गत बुधवार को प्रातः भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र व देवी सुभद्रा का षोडशोपचार पूजन आचार्य डा. रजनी कांत द्विवेदी के आचार्यत्व में मुख्य यजमान हरदेव सिंह व नीलम सिंह, रोहन सिंह सपत्नीक एवं नीलिमा गुप्ता व संजय गुप्ता ने किया। तत्पश्चात भगवान को कड़ी-भात, मालपुआ सहित मौसमी सब्जियों का भोग लगाया गया। प्रभु की आरती के उपरांत विशाल भण्डारे का आयोजन रथयात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व महामंत्री शिवशंकर साहू की देख-रेख में आरम्भ हुआ। मुख्य ट्रस्टी संतोष गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण इस वर्ष सभी को भण्डारे का प्रसाद शील्ड पैक डिब्बे में वितरित किया जायेगा। भंडारे की व्यवस्था के लिये नीरज श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, जगदेव सेठ, मुरारी गुप्ता, योगेश भाटिया, दीनदयाल गुप्ता, महेश, पं. निशा कान्त द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा सहित मन्दिर समिति के लोग लगे रहे। इसके पूर्व संध्या पर मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ व प्रभु को छप्पन भोग का प्रसाद राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने अर्पण किया। जिसका वितरण भण्डारे के साथ किया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534