तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा भटौली के घरवासपुर गांव में रास्ते में आने जाने वाले राह गीरों को सांस लेने में दुर्लभ होता जा रहा है। इतनी सारी गंदगी रास्ते के किनारे किनारे रहता है कि वहां सरोज बस्ती व मङता बस्ती के होने के कारण गंदगी का ढेर लगा रहता है जो कि शासन प्रशासन की तरफ से इन्हें सुलभ शौचालय प्रधान के माध्यम से बनाया गया है तब भी ये लोग गंदगी रोड पर करते रहते हैं। यदि ऐसी गंदगी करते रहे तो लोग संक्रामक बीमारी के चपेट में आ जाएंगे। इस रास्ते से कम से कम 10 गांव के लोग आते जाते हैं।