पुलिस कस्टडी से भागते समय मोरखा नहर पर हुई मुठभेड़, एक सिपाही बदमाशों की गोली से बाल—बाल बचा
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के सतमेसरा गांव के ईंट भट्ठा के पास बकरा व्यापारियों से 55 हजार रुपये लूट कर भाग रहे तीन बदमाशों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस दोनों को लेकर तीसरे को पकड़ने जा रही थीं कि मोरखा नहर पर मौजूद तीसरे ने फायर झोंक दिया। इसी बीच दोनों भागने लगे।पुलिस की जबाबी फायरिंग में दोनों बदमाश जहां पैर में गोली लगने से गिर पड़े। पुलिस ने दबोच लिया वहीं तीसरा भाग निकला।मुठभेड़ में एक कांस्टेबल बदमाशों की गोली से बाल बाल बच गया।दोनों घायल बदमाशों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लायीं जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
आजमगढ़ जनपद के देवगांव कोतवाली अंतर्गत कंजहित गांव के रायपुर पुरवा निवासी बकरा व्यापारी कलीम, निजामुद्दीन व शकील बुधवार दोपहर 60 हजार रुपए लेकर बकरा खरीदने की नियत से एक ही बाइक से तीनों निकले।रास्ते में एक बकरा 5000 रुपये में खरीदने के बाद आगे बढ़े। वे सभी क्षेत्र के सतमेसरा गांव स्थित ईंट भट्ठा के पास पहुंचे ही थे कि पहले से ही घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनको रोक दिया। एक ने पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर रुपए जेब से निकाल लिया तथा दूसरा फायर करते हुए भाग गए। इसी बीच एक बदमाश का आधार कार्ड वहीं गिर गया उसको लेने के लिए बदमाश वापस पहुंचे तो दूसरी तरफ पीड़ितों ने शोर मचाया।शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो को दबोच लिया है जबकि तीसरा बाइक से भाग निकला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस दोनों को लेकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीसरे को पकड़ने के लिए जा रही थी कि मोरखा नहर के पास बाइक सवार तीसरा बदमाश पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। पुलिस तत्परता दिखाते हुए जवाबी फायरिंग की। इसी बीच पुलिस कस्टडी से दोनों बदमाश भाग निकले।पुलिस भाग रहे बदमाशों की पीछा की। आमने-सामने की फायरिंग में भाग रहे दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी जिससे लड़खड़ा कर दोनों वहीं गिर पड़े। मौका देख तीसरा बदमाश फरार हो गया।बदमाशों की गोली से कांस्टेबल जयप्रकाश बाल-बाल बच गया। उसको छूते हुए गोली आगे निकल गई। पुलिस दोनों दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी लाई जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सिपाही का इलाज सीएचसी पर चल रहा है।पूछने पर दोनों ने अपना नाम प्रदीप चौहान पुत्र राजेंद्र व विमलेश पुत्र राम दुलार निवासी बड़नपुर,केराकत बताया।फरार बदमाश का नाम कुलदीप निवासी सेनापुर हैं।।घटना की सूचना मिलते ही सीओ शुभम तोदी, एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।ग्रामीणों की साहस पर पुलिस को मिली सफलता की चर्चा क्षेत्र में होती रही।
0 Comments