मीरगंज (जौनपुर) । गुरुवार की रात नौ बजे मोबाइल की दुकान बंद कर लौट रहे रामगढ़ के युवक ने मारपीट कर तीन हजार नगद व कई मोबाइल छीन लिए जाने का आरोप लगाया है।
मीरगंज थाना के रामगढ़ गांव निवासी अरविंद गिरि की बरसठी के बारीगाँव में मोबाइल की दुकान है । वह अपने चाचा के लड़के सागर गिरि के साथ बाइक से गुरुवार रात नौ बजे घर लौट रहा था । उसका कहना है की रात नौ बजे बरसठी थाना के भैसहा गांव के पास पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन लोग ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पर वह गिरा नही। उनका एक साथी बाइक लेकर आगे खडा था जिसने बाइक से टक्कर मार कर गिरा दिया । वह घायल हो गया । बदमाश उसका तीन हजार नगद व कस्टमर के कई मोबाइल छिन कर भाग गये। हल्ला मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने एक हमला वर को पकड कर पुलिस को सौप दिया । पकडे गये हमला वर की निशानदेही पर मीरगंज थाना के कई गांव मे रात मे ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई लोगो को पकडा है । बरसठी पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुईं है।