#JaunpurLive : कोविड के तीसरी लहर के लिए सामाजिक संस्था भी तैयार : मोहन प्रसाद वर्मा

आक्सीजन कंस्ट्रेसर मशीन का शुभारंभ और वृक्षारोपण किया
जौनपुर ! कई शताब्दियों बाद पुरे विश्व को अपने प्रभाव से तहस नहस करने वाले कोविड19 के संक्रमण के कारण लोगो को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने के लिए श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा जनपद जौनपुर में 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन मंगाई गई जिसका शुभारंभ श्री मोहन प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। श्री वर्मा के द्वारा कहा गया कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा बहुत ही सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जो इस वैश्विक आपदा के घड़ी में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन लोगो को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। तत्पश्चात मोहन प्रसाद वर्मा द्वारा नगर के ही श्री विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कहा गया कि वृक्षों से हमे प्राकृतिक ऑक्सीजन के भंडार प्राप्त होते है यह पुनीत कार्य सभी को करने चाहियें,प्राकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। उक्त कार्यक्रम में अजीत सोनी पत्रकार श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी0 के0 संतोषी सदस्य दीपक विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा एवं श्री विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अजय सोनी, फूलचन्द्र विश्वकर्मा, उमाकान्त विश्वकर्मा, सुबाष विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान गुलाब विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534