#JaunpurLive : वैक्सीन की किल्लत दूर करेे मनपा - अफसर कुरैशी

#JaunpurLive : वैक्सीन की किल्लत दूर करेे मनपा - अफसर कुरैशी


मीरा-भायंदर।  शहर में मनपा द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन केंद्र पर सप्ताह में चार दिन वैक्सीन उपलब्ध न होने से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की इस परेशानी को दूर करने के लिए वैक्सीन का भंडारण बढ़ाने की मांग अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर की है। उन्होंने कहा है कि कोवैक्सिन के 28 तथा कोविशील्ड के  84 दिन पूरा होने के बावजूद वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं समेत सभी तबकों को वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिल पा रही है। एक केंद्र से दूसरे केंद्र का चक्कर नागरिक वैक्सीन के लिए लगा रहे हैं। वहीं वैक्सीन की पहली खुराक के लिए भी लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अफसर कुरैशी ने कहा कि मनपा प्रशासन द्वारा रोजाना विशिष्ट ग्रुप के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए परिपत्रक जारी किया जाता है, जबकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का भंडार कम होने से महज तीन से चार दिन वैक्सीनेशन शुरू होने से इन केंद्रों पर भारी भीड़ उमडती है। कुरैशी ने कहा कि करीब साढे तीन लाख लोगों का अब तक टीकाकरण हुआ है, जिसमें से करीब नब्बे हजार लोगों को ही वैक्सीन की दोनों खुराक मिल सकी है। आबादी के हिसाब से यह आंकड़ा बेहद कम है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाकर केंद्र शुरू करना तो ठीक है, लेकिन वैक्सीन की आपूर्ति कम होने, तथा एक भी केंद्र पर समुचित व्यवस्था न होने से नागरिकों में नाराजगी भी व्याप्त है। अफसर कुरैशी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर निजी हाऊसिंग सोसायटियों में आठ से नौ सौ रूपये लेकर वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। वैक्सीन के नाम पर मची लूट पर अंकुश लगाने और इसका वाजिब दर निर्धारित करने की मांग भी उन्होंने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले से की है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534