Adsense

#JaunpurLive : वृक्ष का पोषण ना करना जीव हत्या है




जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज, अध्ययन केंद्र s-793 जौनपुर के द्वारा आज नूतन छात्रावास में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (डॉ0) अखिलेश्वर शुक्ला जी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एवं कोविड-19 से प्रभावित देश हित के लिए वृक्षारोपण को अत्यंत हितकारी एवं मानव कल्याणकारी बताया। वृक्षारोपण के पश्चात उनकी देखरेख न करना अथवा उनका नष्ट हो जाना जीव हत्या के बराबर है समय को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कि केंद्र समन्वयक डॉ सुनीता गुप्ता ने विश्व हित के लिए वृक्षों के महत्व से अवगत कराया कार्यक्रम के समय महाविद्यालय के डॉ0 श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ0 गगनप्रीत कौर, डॉ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, अमित मिश्रा, शिवम तिवारी, सौरभ उपाध्याय, राघवेंद्र व अन्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments