Adsense

#JaunpurLive : 13 वर्षीय ऋषब शेट्टी का नाम एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज

#JaunpurLive : 13 वर्षीय ऋषब शेट्टी का नाम एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज


मीरा-भायंदर।  नवघर रोड, भायंदर पूर्व स्थित मदर टेरेसा हाईस्कूल एंड जूनियर काॅलेज में कक्षा 8 वीं के 13 वर्षीय छात्र ऋषब शेट्टी द्वारा मार्शल आर्ट में सर्वाधिक मेडल तथा प्रमाणपत्र हासिल करने पर उसका नाम एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ऋषब की इस उपलब्धि पर उसका सत्कार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर ज्योत्सना हसनाले, उपमहापौर हसमुख गहलोत, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के हाथों किया गया। इस अवसर पर मदर टेरेसा हाईस्कूल एंड जूनियर काॅलेज के संस्थापक चेयरमैन रथीन दत्ता, ऋषब के माता-पिता अरूण शेट्टी तथा विमला शेट्टी, कोच विनोद कदम, भाजपा नगरसेवक राकेश शाह आदि उपस्थित थे। बता दें कि मार्शल आर्ट में ब्राऊन टू बेल्ट ऋषब शेट्टी ने कराटे स्पर्धा में अब तक 50 से अधिक प्रमाणपत्र तथा मेडल हासिल किए हैं। जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली टंग सो डो स्पर्धा में स्वर्ण एवं कांस्य, पंजाब टंग सो डो स्पर्धा में स्वर्ण तथा रजत पदक का समावेश है। राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में नासिक टंग सो डो स्पर्धा में स्वर्ण, रजत तथा कांस्य, धुले टंग सो डो स्पर्धा में स्वर्ण, सांगली किक बाॅक्सिंग स्पर्धा में कांस्य, पुणे किक बाॅक्सिंग स्पर्धा में स्वर्ण तथा रजत, अहमदनगर ट्रेडिशनल व्रेस्टलिंग स्पर्धा में कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्रों का समावेश है। बता दें कि इसके पूर्व भी मदर टेरेसा हाईस्कूल एंड जूनियर काॅलेज के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाओं तथा स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का डंका बजाते हुए उक्त शैक्षणिक संस्थान का नाम रोशन किया है। ऋषब शेट्टी की इस कामयाबी पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन रथीन दत्ता समेत शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने उसे बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments