(सीएचसी को उच्चीकृत कर पचास बेड की होंगी व्यवस्था, लगेगा ऑक्सीजन प्लांट)
(ग्राम पंचायत रामदेवपुर में आयोजित चौपाल में लोगों की सुनी समस्या, किया निराकरण,
चंदवक, जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत रामदेवपुर में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की काम के बदले पैसा मांगने की शिकायत पर जहां लेखपाल अभिषेक कुमार को निलंबित करने का एसडीएम को निर्देशित किया वहीं सीएचसी डोभी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी चौपाल से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं के प्रशव,खानपान की व्यवस्था, टीकाकरण, साफ सफाई, ओपीडी आदि को देखा।अग्निशमन यंत्र के बारे में एएनएम से जानकारी ली तथा ऑपरेट भी करवाया।निरीक्षण के दौरान व्यवस्था से संतुष्ट दिखे जिलाधिकारी ने कहा सीएचसी की एंट्री आकर्षक है। बताया कि सीएचसी को उच्चीकृत कर तीस बेड से पचास बेड का किया जाएगा।इसके अलावा यहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा जिससे ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में सुलभ हो सके।उन्होंने क्षेत्र पंचायत से चहार दीवारी बनवाने का आश्वासन दिया।उन्होंने अधीक्षक डॉ. एस के वर्मा को कोविड के संभावित तीसरी लहर से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने को निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत रामदेवपुर में आयोजित चौपाल से पूर्व ग्राम सचिवालय का उद्घाटन करने के पश्चात उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सीसीटीबी कैमरा,कंप्यूटर, लायब्रेरी व फर्नीचर की व्यवस्था अतिशीघ्र कर ली जाय।चौपाल में राज बली यादव ने थुंहि में सरकारी ट्यूबवेल का जले ट्रॉन्सफार्मर व रामदेवपुर में स्थित ट्यूबवेल के सालों से बंद पड़े समस्या से अवगत कराया।वरासत की समस्या को ग्रामीणों ने बताया।राजेश्वर यादव व जगपत के बीच चल रहे जल निकासी की समस्या से महिलाओं ने डीएम को अवगत कराया जिसपर उन्होंने एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक को मौके जा कर निराकरण के लिए निर्देशित किया।ग्रामीणों ने लेखपाल अभिषेक कुमार पर हर काम के बदले पैसा मांगने का चौपाल में खुले रूप से लगाया तो डीएम भी गंभीर हो गए।उन्होंने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को लेखपाल को निलंबित कर कार्रवाई करने को निर्देशित किया।इस अवसर पर डीडीओबी बी सिंह,डीपीआरओ संतोष कुमार,बीडीओ डॉ.छोटे लाल तिवारी, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश शुक्ला,प्रधान अमरजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments