#JaunpurLive : "शब्दाक्षर' महाराष्ट्र की मासिक काव्य-गोष्ठी सम्पन्न"




प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को होने वाली 'शब्दाक्षर' साहित्यिक संस्था महाराष्ट्र की मासिक काव्य-गोष्ठी,कोरोना के कारण रविवार को आकाल आभासी रूप से आयोजित हुई और उसका सीधा प्रसारण "शब्दाक्षर फेसबुक पेज" पर भी किया गया। इस सरस काव्य आयोजन में रचनाकारों ने विभिन्न विषयों पर केंद्रित रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 'शब्दाक्षर' के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह 'सत्य' ने की । महाराष्ट्र के 'शब्दाक्षर' प्रदेश अध्यक्ष रामकेश एम.यादव ने स्वागत वक्तव्य तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 'शब्दाक्षर' महाराष्ट्र के पदाधिकारी राजकिशोर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। 'शब्दाक्षर' के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार विजय पंडित उपस्थित हुए । 'शब्दाक्षर' उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महावीर सिंह 'वीर' ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सहभागिता की । कवि गोष्ठी का सफल संचालन 'शब्दाक्षर' थाणे की जिलाध्यक्ष डॉ. कनक लता  तिवारी ने किया। सीमा जी की सरस्वती वंदना से गोष्ठी का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम पदाधिकारियों के अतिरिक्त काव्य-पाठ करने वाले कवि/कवत्रियों में शामिल थे- जय कुमार 'रुसवा',आरती,चंद्रिका प्रसाद 'अनुरागी',सविता पोद्दार,विद्या भंडारी, मृदुला कोठारी,सचिन देव वर्मा,लव सिंह, कनक लता तिवारी, सत्य प्रकाश भारतीय,श्यामल मजूमदार,महावीर सिंह 'वीर', रामकेश यादव, कृष्ण कुमार दूबे,गजेंद्र नाहटा,सत्येन्द्र सिंह 'सत्य',ब्रजेन्द्र मिश्रा,विकास अत्री,जीवन सिंह, प्रीति त्रिपाठी,अंजू छारिया, नन्दू बिहारी, सागर शर्मा 'आजाद', सुशीला चनानी ,निशान्त सिंह 'गुलशन',ज्योति खेमका,दीप्ति प्रसाद,बाल कृष्ण,लालबहादुर यादव कमल,अंजनी कुमार द्विवेदी,कमल अवस्थी, राहुल सिंह, आभा मिश्र जी, अनुराधा जी, आरती वैष्णव... आदि।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534