शाहगंज/जौनपुर । क्षेत्र के अलग अलग गांव मे जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना मे चार लोग घायल हो गये सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी मुजाहिद (20)पुत्र हिसामुद्दीन को जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।दूसरी घटना छताई कला गांव निवासी स्व सुरेन्दर प्रताप सिंह के पुत्र निरज व विवेक सिंह को मामुली विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।तीसरी घटना नगर के अम्बेडकर नगर निवासी रचना पुत्री जयप्रकाश को बच्चो बच्चो के विवाद मे पीटकर घायल कर दिया भुक्तभोगी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
0 Comments