नया सबेरा नेटवर्क
पौधे प्रकृति के अनमोल उपहारः डा. ज्ञान प्रकाश
जौनपुर। शासन के निर्देश पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के क्रम में सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अतिथि गृह परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के अमूल्य धरोहर हैं। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी डा. ज्ञान प्रकाश वर्मा ने कहा कि पौधे प्रकृति के अनमोल उपहार हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि अपर निदेशक पेंशन एवं कोषागार वाराणसी अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वित्त अधिकारी एवं रजिस्ट्रार इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज प्रो. जेएन मिश्रा, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी सुनील कुमार, सहायक कुलसचिव दीपक कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डा. राकेश कुमार यादव, वित्त अधीक्षक डा. आरके जैन, निजी सहायक सुबोध कुमार पांडेय, प्रभारी अतिथि गृह सुशील कुमार प्रजापति, सहायक लेखाकार कपिल कुमार त्यागी, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ynO2ov
0 Comments