नया सबेरा नेटवर्क
30 जून को वृद्धा, उसके पति व बेटे को दबंगो ने पीटकर किया था घायल
बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ गांव की घटना
जौनपुर : बक्शा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ (पुरवा पर) गांव में वृद्धा, उसके पति व बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित चंदन विश्वकर्मा समेत पांच लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पुलिस की हिरासत में है बाकी अन्य अभी फरार चल रहे हैं।
मामला 30 जून का है। उक्त गांव निवासी चंदन विश्वकर्मा व उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों ने मिलकर लाठी डंडे और फावड़े से वृद्ध महिला उर्मिला देवी, उसके पति उमा विश्वकर्मा व बेटे रिंकू को बुरी तरह पीटा। जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हो गए और जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। थाने के एक एसआई विनोद राय पिटाई करने वालों का बचाव कर रहे थे। दो दिन तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। लेकिन घटना का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिख रहा है चंदन और पांच लोग मिलकर फावड़े और लाठी से वृद्धा महिला को पीट रहे हैं। उधर मीडिया में पुलिस कार्यप्रणाली पर खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी चन्दन को गिरफ्तार कर ली।
शुक्रवार शाम को बक्शा पुलिस ने चंदन विश्वकर्मा व विजय पुत्रगण लालजी, गुलाबी देवी पत्नी लालजी, सोनी व पूजा पुत्री राजकुमार के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 324 व 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है। इसमें चंदन पुलिस की गिरफ्त में है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2To7OS5
0 Comments