नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव मे बाइक की आमने सामने हुई टक्कर मे बाइक सवार चार लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहंुची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी नेहरून निशा (55) पत्नी अनवर अली तस्लीमा बानो (38) पत्नी परवेज मोहम्मद अली (24) पुत्र अनवर अली अपने बेटे के बाइक पर सवार होकर पुराने मकान बड़ागांव से नगर मे आ रहे थे। बड़ागांव मोड़ समीप शाहगंज से अपने घर जा रहे सरपतहां थाना क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी निवासी कैलाश नाथ उपाध्याय (30) पुत्र गंगा प्रसाद उपाध्याय की बाइक से हुई जोरदार टक्कर से चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36rjZjC
0 Comments