नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोवध हेतु ले जाये जा रहे ट्रक में लदे 18 गोवंश को कुकुहाँ मोड़ जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे मार्ग पर बीती रात्रि बरामद किया। मौके से चालक व ट्रक पर बैठा मालिक भागने में सफल रहा। जबकि खलासी मौके से पकड़ा गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी पटैला थाना खुटहन, शंकर पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात और महमूद अहमद पुत्र अब्दुल्ला निवासी पटैला थाना खुटहन पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में एसओ श्रीप्रकाश राय के साथ उप निरीक्षक शिवराज सिंह यादव, हेड कांस्टेबल मोहन लाल यादव, कांस्टेबल करन सिंह, अनिल यादव, अमित यादव शामिल रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TOK3mf
Tags
recent