नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। रविवार को जंघई- वाराणसी रेल मार्ग पर भदोही से लोहता के बीच रेल मरम्मत को लेकर ब्लॉक लगाए जाने से कई ट्रेनें सीधे मडुआडीह से जफराबाद होकर जंघई से गंतव्य को रवाना की गर्इं। वहीं कई ट्रेनें जंघई न आकर सीधे हँड़यिा मिर्जापुर होते हुए चलाई गईं। जिससे इस बीच के स्टेशन फाफामऊ फूलपुर,जंघई,भदोही आदि स्टेशनों से उतरने चढ़ने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। काशीवि·ानाथ, पंजाबमेल, जनता एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस को मडुआडीह से जफराराबाद के रास्ते जंघई होते हुए गंतव्य को रवाना किया गया। वहीं दोनो कामायनी एक्सप्रेस अप डाउन काशी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर हँड़यिा मिर्जापुर होते हुए चलाया गया। इस संबंध में एसएम जंघई वीके सिंह ने दूरभाष पर यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36vI7Sh
Tags
recent