Adsense

पत्रकारों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सहारा वाराणसी में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार उमेश चंद्र श्रीवास्तव के पिता महेश चन्द्र श्रीवास्तव 86 वर्ष के निधन पर जिले के पत्रकारों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं रविवार को प्रेस फोटोग्राफर आशीष श्रीवास्तव के पिता हरीश्चंद्र श्रीवास्तव 70 वर्ष का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार देर शाम रामघाट पर किया गया। पत्रकारों ने शोकसभा कर मृतक आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी। शोक संवेदना प्रकट करने वालों मंे पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, सै.हसनैन कमर दीपू, रवि राजन श्रीवास्तव, सैयद फैजान आब्दी, मेराज अहमद, राज कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, कपिलदेव मौर्या, राजेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, भोले विश्वकर्मा, अजीत सिंह, राजन मिश्रा, राज सैनी, कुंवर दीपक सिंह, मसूद अहमद, अरशद अब्बास आब्दी आदि शामिल रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad




*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k5zWnO

Post a Comment

0 Comments