Adsense

पशुसेड का नामोनिशान तक नहीं, लाखों का हो गया भुगतान | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
शिकायत की जांच करने लाभार्थी के घर पहुँचें बीडीओ
खुटहन . लोढ़िया गाँव में पशुसेड में लाखों के घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। लाभार्थियो की शिकायत पर सोमवार को जांच के लिए पहुंचे बीडीओ वहाँ की स्थिति देख हतप्रभ रह गये। दो पशुसेडो का भुगतान शत प्रतिशत करा दिया गया है। जबकि वहाँ पशुसेड का नामोनिशान तक नहीं है। प्रकरण के  गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने प्रधान सहित सभी जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर तीन कार्यदिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। 
वर्ष 2018-19 में उक्त गाँव निवासी वासदेव और उमाशंकर के नाम से पशुसेड स्वीकृत किया गया था। जिम्मेदार कर्मचारियों की मिली भगत से उसकी एमबी कर अलग अलग फर्मो के नाम से शत प्रतिशत भुगतान भी इसी बित्तीय वर्ष में करा लिया गया। उधर दोनों लाभार्थियो को यह पता ही नहीं चल सका कि उनके नाम से पशुसेड स्वीकृत हुआ है। उधर दोनों पशुसेडो का 1.4 लाख की दर से दो लाख अस्सी हजार रूपये का फर्जी भुगतान करा लिया गया। 
लाभार्थियो को किसी माध्यम से जब जानकारी हुई तो वे दोनों इसकी शिकायत बीडीओ से किए। प्रकरण को गंभीरता से लेकर बीडीओ गौर्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को एडीओ आइएसबी के साथ लाभार्थियो के घर पहुँचें तो वहाँ पशुसेड बना ही नहीं था। शिकायत सही पाये जाने पर भड़के बीडीओ ने प्रधान से लेकर इस फर्जीवाड़े मे सामिल सभी कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iaHWCR

Post a Comment

0 Comments