Adsense

मालाड में आदित्य ठाकरे ने किया मुंबई पब्लिक स्कूल का लोकार्पण | #NayaSaberaNetwork




नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने तथा अत्याधुनिक बनाने की दिशा में अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दिशा में बीएमसी स्कूलों में सीबीएसई, आईसीएसई, एसएससी तथा पब्लिक स्कूल की पढ़ाई की जा रही है। 25 जुलाई को मालाड पूर्व में महाराष्ट्र के पर्यावरण,पर्यटन तथा राज शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे ने मुंबई पब्लिक स्कूल ,दिंडोशी वसाहत का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही मुंबई में इंग्लैंड की तर्ज पर ग्रामर स्कूल खोले जाएंगे। कोरोना संक्रमण काल में मनपा विद्यार्थियों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा की सराहना करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी शिक्षक और अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सांसद गजानन कीर्तिकर , विधायक सुनील प्रभु,विधायक भाई जगताप उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में उपमहापौर सुहास वाडकर, शिक्षण समिति अध्यक्ष संध्या दोशी,प्रभाग समिति अध्यक्ष संगीता सुतार, बाजार व उद्यान समिति, अध्यक्ष संगीता खोपडे,शिक्षण समिति सदस्य साईनाथ दुर्गे तथा अल नासिर जकारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय नगरसेवक तुलसीराम शिंदे ने किया। पश्चिमी उपनगर  की उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे ने प्रास्ताविक के रूप में कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मनपा शिक्षण विभाग के नवनियुक्त शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी,  उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे, अधीक्षक अशोक मिश्रा, पी उत्तर विभाग की प्रशासकीय अधिकारी खैरमोड़े, विभाग निरीक्षक कल्पना उंबरे, भाग्यश्री यादव, मीनाक्षी निषाद अशफाक शहा कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सीमा शेख ने किया। इस अवसर पर आदित्य ठाकरे ने शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

*#5thAnniversary : जौनपुर के विधान परिषद सदस्य (MLC) बृजेश सिंह प्रिंसू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WdbUgG

Post a Comment

0 Comments