नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा में बने टीकाकरण बूथ पर 18 व 45 वर्ष से अधिक के लोगों की भीड़ को-वैक्सीन टीका लगवाने के लिये गुरूवार को देखी गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. धर्मेश पटेल ने बताया कि हमारे यहाँ टीकाकरण बूथ पर कोविड-19 का टीका को-वैक्सीन 18 वर्ष के ऊपर सभी लोगों को लगवाया जा रहा है। श्री पटेल ने लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल न बरतें। टीका ही इस महामारी से निजात दिला सकती है। टीका की दोनों खुराक समय से अवश्य लें। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट देवेश कुमार मौर्य, स्टाफ नर्स एवं टीकाकर्मी दुर्गा यादव, एएनएम विमला देवी, सीमा यादव, विद्यावती, पूनम यादव, बिंदु देवी, अभिषेक सिंह, महेश आदि उपस्थित रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UlfJQg
0 Comments