Adsense

पौधरोपण के साथ रोटरी क्लब के नये सत्र का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork

पौधरोपण के साथ रोटरी क्लब के नये सत्र का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। रोटरी इण्टरनेशनल की जनपद इकाई रोटरी क्लब ने 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के विभिन्न संस्था अध्यायों के नये सत्र को रोटरी सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। इसी क्रम में गुरूवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सीहीपुर स्थित नीलदीप चिल्ड्रन एकेडमी के परिसर में पौधरोपण किया गया। रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की महज एक शुरुआत है। संस्था का लक्ष्य 1000 से अधिक फलदार छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त पौधों को रोपित कर उनकी उचित देखभाल करने का है। ताकि आने वाले वर्षों में उसका लाभ आम जनमानस भी ले सकें। सत्र के शुभारम्भ के लिये वरिष्ठ सदस्य पीएचएफ श्याम बहदुर सिंह ने नवचयनित टीम को शुभाशीष दिया। डा. कमर अब्बास ने सभी रोटेरियन को यथाशक्ति जागरूकता एवं सूचना प्रसारित करने के लिये उत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रदीप सिंह ने बताया कि आज बढ़ती जनसंख्या दबाव के कारण एक तरफ जहाँ रहने के लिये जमीन कम पड़ रही है उस दौर में पौधे लगाना तो दूर की बात हो चुकी है। हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण संरक्षण की तरफ अवश्य ध्यान दें ताकि आने वाली पीढ़ी को हम कुछ अच्छा दे सकें। निवर्तमान अध्यक्ष केके मिश्र ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की पर्यावरण जागरूकता के लिये यह पहल निसंदेह सार्थक एवं प्रशंसनीय प्रयास है औ। नवनिर्वाचित संस्था सचिव पीएचएफ मनीष चंद्रा ने बताया कि वह भी इस पौधरोपण की कड़ी में शकरमण्डी एवं गौराबादशाहपुर स्थित सेंट जेवियर स्कूल में भी पौधरोपण अवश्य करेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों एवं आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय, श्याम वर्मा, रविकांत जायसवाल, विशाल गुप्ता, प्रदीप सेठ, सुजीत अग्रहरि, अजय गुप्ता, डा. एए जाफरी, जैनुलआब्दीन आदि उपस्थित रहे।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad



*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/366V58U

Post a Comment

0 Comments