Adsense

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह परिवार का दिखा दबदबा | #NayaSaberaNetwork

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बाहुबली एमएलसी बृजेश सिंह परिवार का दिखा दबदबा | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी। पूर्वांचल की बात करें तो खासकर पूर्वांचल में आने वाले बनारस चंदौली भदोही जौनपुर मिर्जापुर गाजीपुर में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कपसेठी घराने का जादू चला है और ज्यादा से ज्यादा सीटें इनके समर्थक इनके आशीर्वाद से जीत कर आए हैं बनारस में जहां पूर्व चेयरमैन कपसेठी हाउस के छोटे नवाब डॉ सुजीत सिंह का जलवा का नतीजा देखने को मिला कि बनारस में 8 में से आठ ब्लॉक प्रमुख की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आसानी से चली गई वही भदोही खासकर जौनपुर के रामपुर की सीट विधायक सुशील सिंह व उनके छोटे भाई बनारस के पूर्व चेयरमैन डॉ सुजीत सिंह के आशीर्वाद से निर्दल प्रत्याशी राजेश सिंह की धर्मपत्नी नीलम सिंह ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल सिंह मंकू को 11 मतों से पराजित किया वही चंदौली में 9 में से 8 ब्लॉक प्रमुख विधायक सुशील सिंह के आशीर्वाद से विजई होकर कपसेठी हाउस आशीर्वाद के लिए पहुंचे कपसेठी हाउस परिवार एमएलसी बृजेश सिंह विधायक सुशील सिंह पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुजीत सिंह के आशीर्वाद से इनके समर्थन में पूर्वांचल में सैकड़ों ब्लाक प्रमुख अपनी ब्लाक प्रमुखही में जीत दर्ज कराई है पूरे पूर्वांचल के हर चट्टी चौराहों पर इस बात की चर्चा यहां तक कि कई जिलों में जीतने के बाद समर्थक भीड़ से यह आवाज आ रही थी कि देखो देखो कौन आया बृजेश सुशील सुजीत का जीता हुआ शेर आया इस तरह के नारे भी लग रहे थे इससे यह साबित होता है कि पूर्वांचल की राजनीति में आज सबसे ताकतवर जनता के दिलों पर राज करने वाला अगर कोई परिवार है तो वह परिवार कपसेठी हाउस दबंग एमएलसी दबंग एमएलए दबंग पूर्व चेयरमैन बृजेश सिंह सुशील सिंह डॉ सुजीत सिंह का है इसका एहसास उत्तर प्रदेश सरकार को भी हो चुका है इसीलिए हर पार्टी के लोग इनको अपने पाले में करने के लिए हर चुनाव में लगे रहते हैं लेकिन यह परिवार जिस पार्टी में भी रहता है वफादारी से उस पार्टी का कार्य कर्ता है इसी का नतीजा है कि जनता इनको अपने सर आंखों पर  बिठाते है।

*जनपद जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं - श्रीकला धनंजय सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत, जौनपुर*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hyQt28

Post a Comment

0 Comments