Adsense

सहयोग की भावना से हमेशा कार्य करेगा समर्पण संस्था- डॉ अमलेंद्र गुप्ता | #NayaSaberaNetwork

सहयोग की भावना से हमेशा कार्य करेगा समर्पण संस्था- डॉ अमलेंद्र गुप्ता | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। मानवता का प्रतीक है सहयोग की भावना। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जिसकी उन्नति सहयोग की बुनियाद पर निर्भर है इसी सहयोग और समर्पण की भावना को लेकर खेतासराय कस्बा में 11 जुलाई को एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था का गठन हुआ जिसका नाम समर्पण संस्था है। पत्रकार वार्ता के दौरान समर्पण संस्था के अध्यक्ष डॉ0 अमलेंद्र गुप्ता ने बताया कि समर्पण संस्था पूरी तरह से गैर राजनीतिक संस्था है इस संस्था की नींव रखने का केवल एक ही मकसद है बेसहारों का सहारा बनना यह संस्था आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क रक्तदान करेगा ।निराश्रित बच्चियों के विवाह में यथासंभव सहयोग करेगा मेधावी बच्चे जो धन के आभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं ऐसे बच्चों के शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग भी करेगा।ऐसे तमाम सामाजिक सहयोग के उद्देश्य से समर्पण संस्था बेसहारों का सहारा बनेगा इस मौके पर मार्कण्डेय सिंह राजेश राय, संजय सिंह राकेश राजभर,आनंद बनवाल पूर्व प्रधान, चंद्रेश राजभर,संदीप मौर्य प्रधान, सर्वेश चौरसिया,ओम चौरसिया, विनोद साहू,संजीव गुप्ता, दीपक गुप्ता ,नवीन चतुर्वेदी मनीष गुप्ता सभासद शांति भूषण मिश्र, उमाकांत यादव इंद्रजीत बिंद व अन्य लोग मौजूद रहे।

*GRAND OPENING of White Bricks Eatery Pocket-Friendly Luxury Food Court on 5th July, 2021 at 10:30 am Variety, Quality and Beauty- All at one place*
Ad



*जनपद जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं - श्रीकला धनंजय सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत, जौनपुर*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3APcfGn

Post a Comment

0 Comments