नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूं,जौनपुर। स्थानीय रामपुर नगर पंचायत में एआईएमआईएम की बैठक नगर अध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जुनैद अहमद ने किया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि आज़ादी के 74 सालों बाद भी देश का दलित व मुसलमान राजनीतिक,सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। सभी पार्टियों ने दलित व मुस्लिम समुदाय को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि समाज मे शोषित वर्ग को न्याय व अधिकार दिलाना पार्टी का प्रथम कर्तव्य है व पार्टी इसके लिए संघर्षरत है। आगामी विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम व उसके घटक दल का सीधा मुकाबला बीजेपी से रहेगा। प्रदेश में समाजवादी पार्टी बीजेपी को रोकने में नाकाम साबित हो चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 44 जिला पंचायत सदस्यों की गिनती करवाने वाली सपा मात्र 12 वोट पर सिमट गई।अब मुस्लिम समाज का भरोसा समाजवादी पार्टी से उठ चुका है। बैठक में रामपुर नगर इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष नुमैर अंसारी, विधानसभा अध्यक्ष नौशाद आतिश,कामरान अहमद, अकरम,तौसीफ अंसारी, तौसीफ अंसारी,जुनैद अहमद,सेराज मुख्य रूप से मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2SOxU04
0 Comments