नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ भाजपाईयों ने लगाये नारे
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के भलुवाही गांव में जमीन के विवाद को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता साहबलाल चौधरी की गिरफ्तारी से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ बदलापुर कोतवाली परिसर में धरना प्रदशर््ान करते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने क्राइम इंसपेक्टर के निलंबन की मांग कर रहे थे। सीओ व कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े रहे। करीब छह घंटे बाद कार्यकर्ताओं की रिहाई के बाद जांच कर कार्रवाई की बात करने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड 5 भलुवाही ग्राम में अमरनाथ चौधरी व साहब लाल चौधरी का जमीन का विवाद चल रहा था। लालसाहब जमीन में निर्माण कार्य करवा रहे थे जिसपर अमरनाथ ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पीआरबी ने दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई।साहब लाल के मुताबिक क्राइम ब्राांच के इंस्पेक्टर हरिनाथ भारती ने मोबाईल छीनकर मार पीट और गंदी गालियां दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने में एकत्रित हो गये और नारे बाजी करते हुए कोतवाली परिसर में धरना दे दिया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि कार्यकर्ता से अभद्रता करने वाले इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित किया जाय। क्षेत्रधिकारी से जानकारी लेने पर चोब सिंह ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है। इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दे दी गयी है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता गंगा सिंह, विनोद शर्मा, अखिल मिश्रा, पंकज मिश्रा, अनिल सिंह अशोक सिंह, सत्यम आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jOqy7S
0 Comments