नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक।पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने के आरोपी के परिजनों व पीआरबी पुलिस के बीच हुई हाथापाई में आरोपी बनाए गए पड़रछा(बड़वा) गांव के प्रधान राकेश सिंह गुड्डू का कहना है कि प्रधान होने के नाते मैं अपने मित्र प्रधान बलरामपुर सुबाष यादव को लेकर थाने गया था।वहां लूट की सूचना देने वाले अभिषेक को पुलिस बुरी तरह मारा था।उसका ओठ फट गया था।मुख से खून आता देख उसके परिजन आक्रोशित हो गए।पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए उलझ गए।हम लोगों ने बीच बचाव कर हटाया।पुलिस अपनी बर्बरतापूर्ण कृत्य को छुपाने व व्यक्तिगत खुन्नस के कारण हम लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ycgTfD
0 Comments