(पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
बड़वा,भगतौली व बलरामपुर में पुलिस, पीएसी तैनात)
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। थाने के गेट के सामने बुधवार आधीरात पुलिस व दलितों में लूट की झूठी सूचना देने वाले को
छुड़ाने को लेकर दलितों व पीआर बी 112 पुलिस में हाथापाई हो गई जिससे अफरा तफरी मच गई।सूचना पर मय फोर्स पहुंचे थानाप्रभारी ने पांच को हिरासत में ले लिया।तीन फरार हो गए।पुलिस आरक्षी चंदन की तहरीर पर दो प्रधान सहित आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।एतिहात के तौर पर बड़वा, भगतौली व बलरामपुर में पुलिस पीएसी तैनात कर दी गई है।
क्षेत्र के भगतौली गांव निवासी अभिषेक कुमार पुत्र जियालाल राम ने पुलिस को सूचना दी कि मेरा बीस हजार लूट लिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच में लगा कि मामला फर्जी है।वह अभिषेक को लेकर थाने आयीं।पुलिस शराब पीने के कारण उसका मेडिकल कराकर थाने के गेट पर पहुंची ही थी कि उसके पिता सहित परिजन भी आ गए। गांव के प्रधान राकेश सिंह गुड्डू व बलरामपुर गांव के प्रधान सुबाष यादव भी पहुंच गए।अभिषेक के परिजन बुरी तरह मारने पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उलझ गए और हाथापाई करने लगे।जिससे अफरा तफरी मच गई।एक पुलिस कर्मी चोटिल हो गया।सूचना पर तत्काल थानाप्रभारी शिव प्रसाद पांडेय,चौकी इंचार्ज बजरंगनगर जितेंद्र सिंह, पटरही त्रिवेणी सिंह,कोतवाल केराकत मय फोर्स पहुंच गए और पांच को मौके से हिरासत में ले लिया।पुलिस आरक्षी चंदन की तहरीर पर जियालाल राम पुत्र मुखराम, अभिषेक कुमार, आदिल कुमार पुत्र जियालाल निवासी भगतौली, विशाल चौधरी निवासी बहुरा खानपुर गाजीपुर, दिलीप कुमार पुत्र राम अवध निवासी नेवादा खानपुर गाजीपुर, राकेश सिंह गुड्डू प्रधान निवासी बड़वा, सुभाष यादव प्रधान बलरामपुर व नीरज सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पड़रछा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों प्रधान सहित तीन आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।पुलिस ने एतिहात के तौर पर बड़वा, भगतौली व बलरामपुर में पीएसी तैनात कर दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3f9o3tN
Tags
recent