नया सबेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नरसिंहदासपुर गांव में गुरूवार को पत्रकार आशुतोष मिश्र के घर दबंग पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है। जानकारी के अनुसार पीड़ित पत्रकार आशुतोष मिश्र सुबह अपने घर पर ईंट गिरवा रहे थे। इसी दौरान दबंग पड़ोसी आनन्द मिश्र पुत्र जिलाजित मिश्र, चिन्ता मणि पुत्र शोभनाथ, राजेश पुत्र चिंतामणि, राजेन्द्र पुत्र शोभनाथ, मनोज पुत्र राजेन्द्र, जिलाजित पुत्र पारसनाथ ने लाठी डंडा लेकर आशुतोष के ऊपर हमला कर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आई आशुतोष की मां को भी लाठी डंडा लेकर मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आशुतोष के घर से पड़ोसी का घर दो सौ मीटर दूर है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों पक्ष में जमीन को लेकर विवाद हुआ है। तहरीर मिली है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wcovxc
0 Comments