नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में अध्यक्ष जिला पंचायत का निर्वाचन 03 जुलाई 2021 को होगा। कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। इस दौरान सुरक्षा व कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता रहेगी। सिर्फ जिला पंचायत सदस्य ही मतदान कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू कर दी गयी है। किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिये। मतदान स्थल पर सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को लेकर पुख्ता तैयारी की गयी है। भारी मात्रा में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। मतदान कक्ष के अंदर सिर्फ मतदाता ही प्रवेश करेगा। अन्य किसी दूसरे व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। मतदान स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है। पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता रहेगी। मतदान करने आने वाले जिला पंचायत सदस्यों की थर्मल स्कैनिंग कराई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AmAlYM
0 Comments