नया सबेरा नेटवर्क
आज के दिन कारगिल में हमने जंग को समाप्त किया
हर तरफ अपने खून से इतिहास
रच दिया ,
पाकिस्तानी सेनाओं से युद्ध जीतकर हमने
हर तरफ तिरंगा का सम्मान बढ़ा दिया ।
खेद है हमने बहुत जवानों को खोया
संपूर्ण देश उनकी शहादत पर रोया,
दिन रात जंग चलती रही सरहदों पर
तब जाकर देश अब शांति से सोया ।
देश के वीरों ने अपना सब कुछ त्यागा
जो गद्दार था वह पीछे ही भागा
जो सदा अंधकार में सोया रहता था
वह भी अपनी नींद से जागा ।
गोलियां गूंजती थी आसमान में ,
परिंदे नहीं दिख रहे थे पाकिस्तान में,
जो दिखाई दिया उसको भारत ने निपटाया
जो जिंदा बचे उनको शमशान तक पहुंचाया।
आज का दिन सदा याद किया जाता है
हर भारतीय के हृदय में प्यार उमड़ आता है ,
इसीलिए तो झुक जाते है शीश हमारे
दिल से उन वीरों पर गर्व करने का भाव आता है ।
आपके इस त्याग को नमन है
इस बलिदान को दिल से नमन है,
आप जैसे वीर ही तो देश का सम्मान है
आपके सामने हर धनवान भी निर्धन है।
कारगिल विजय दिवस की कोटि कोटि बंधाई 🙏🙏🙏
–रितेश मौर्य
एम. ए.फाइनल, राज कॉलेज
मो. नं. –8576091113
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BPdrtY
Tags
recent