नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर शिवसेना शाखा क्रमांक 86 तथा भैरवनाथ जन सेवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया तथा विकलांग को व्हील चेयर दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले लोगों में अंधेरी पूर्व विधानसभा के विधायक रमेश लटके , शिवसेना संगठक कमलेश राय ,महिला, विधानसभा संगठक मंदाकिनी ताई कदम राष्ट्रीय चर्मकार संघ के मुंबई अध्यक्ष कैलाश आगवणे, शाखा प्रमुख विपिन दादा शिंदे, महिला शाखा संगठक सरिता ताई रेवाले समेत स्थानीय नागरिक ,गटप्रमुख युवा शाखा अधिकारी ,महाविकास आघाडी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक भैरवनाथ जन सेवा संस्था के अध्यक्ष तथा गटप्रमुख राजू गणपत सूर्यवंशी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zHic6G
0 Comments