नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन मडि़याहूं का चुनाव सकुशल शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मतदान के बाद चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार यादव एवं उनके सहयोगियों के देखरेख में मतगणना संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सूर्यमणि यादव 13 मतों से विजई घोषित किए गए। अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी थे जिसमें विजई प्रत्याशी सूर्यमणि यादव 93 मत उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार सिंह 80 मत वीरेंद्र प्रताप सिंह गौतम 48 मत तथा झारखंडेपटेल 9 मत प्राप्त किए। बार की संख्या कुल 234 की थी जिसमें 230 मत पड़े थे। इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए बीएल यादव एकमत से विजई घोषित हुए । बीएल यादव को कुल 99 मत प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र कुमार त्रिपाठी को 98 मत प्राप्त हुए सुरेंद्र कुमार यादव एडवोकेट को 33 मत प्राप्त हुए। बार के अन्य पदों के लिए पूर्व में ही निर्विरोध चयन हो गया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hAspuu
0 Comments