नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अलग अलग गांव मे जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना मे चार लोग घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी मुजाहिद (20) पुत्र हिसामुद्दीन को जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। दूसरी घटना छताईंकला गांव निवासी स्व. सुरेन्दर प्रताप सिंह के पुत्र नीरज व विवेक सिंह को मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट मे पट्टीदारो ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। तीसरी घटना नगर के अम्बेडकर नगर निवासी रचना पुत्री जयप्रकाश को बच्चों-बच्चों के विवाद मे पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jS4ER4
0 Comments