नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर- सुजानगंज मार्ग स्थित मुंगरडीह गांव के पास शुक्रवार को बोलेरो की चपेट में आने से स्कूटी सवार 31 वर्षीया सुधा जायसवाल पत्नी अरविन्द जायसवाल निवासी मुंगराबादशाहपुर घायल हो गयी। जिन्हें आसपास के लोगों ने घायलावस्था में उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सुधा की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिये जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सुधा जायसवाल अपनी स्कूटी से मुंगराबादशाहपुर की ओर आ रही थी। वह जैसे ही मुंगरडीह गांव के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी तथा उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों को अपनी तरफ आते देख बोलेरो चालक बोलेरो समेत मौके से भाग निकला।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AvUlbF
0 Comments