Adsense

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने धर्मापुर का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork

फैज अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने शुक्रवार को धर्मापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत धर्मापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेल के मैदान के लिए जमीन देखी। उन्होंने बीडीओ रवि सिंह को निर्देश दिया कि इस स्थान को खेल के मैदान के रूप में विकसित करें। रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए। जिससे गांव में ही युवा खेल एवं दौड़ की तैयारी कर सकें। 


डीएम द्वारा गांव में धारा 52 के बाद कब्जा परिवर्तन न कराने पर चकबन्दी लेखपाल एवं एसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कल ही चकबन्दी की टीम भेजकर कब्जा परिवर्तन का कार्य शुरू कराया जाए। इस दौरान सीडीओ अनुपम शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा भूपेन्द्र सिंह, लेखपाल रिजवान अहमद, सचिव सरिता मौर्या, प्रधान जयहिंद यादव आदि रहे।


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qICb1D

Post a Comment

0 Comments