नया सबेरा नेटवर्क
निरीक्षण के दौरान शकरमंडी में स्थित प्राथमिक विद्यालय बंद मिला
दूसरे दिन वित्तपोषित विद्यालय जयकरनपुर का भी हकीकत जाना
जौनपुर। जुलाई सत्र के दूसरे दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के बाइक की धमक शुक्रवार को करंजाकला ब्लॉक में दिखी। बीएसए ने शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों की हकीकत जानने के साथ-साथ जूनियर हाईस्कूल के सहायता प्राप्त स्कूलों का भी हाल जाना। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करंजाकला ब्लॉक में स्थित जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़उर करंजाकला में पहुंचे तो वहां पर अध्यापिका सुनीता सिंह हस्ताक्षर बनाकर गायब मिली। मधु कुुमारी और देवेन्द्र यादव भी अनुपस्थित रहे। यहां तक कि चपरासी भी गायब रहा। इसके बाद वह सीधे परिषदीय स्कूल जीएल जफरपुर विद्यालय पर पहुंचे वहां भी अनुदेशक बिना बताये काफी दिन से लापता चलने की खबर मिली। उन्होंने सेवा समाप्त करने का आदेश दिया। इस विद्यालय के एक शिक्षक आशीष कुमार सिंह का मोबाइल जब्त कर लिया क्योंकि यह दूसरे स्कूलों पर सूचना देने की फिराक में थे। जनपद के पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं जो काफिलों के साथ स्कूलों की जांच पड़ताल न करने के बजाय अकेले मोटरसाइकिल से विद्यालयों की खाक छान रहे हैं और शिक्षक उन्हें पहचान न पायें इसके मद्देनजर वह अपना ड्रेस भी प्रतिदिन बदल कर जाते हैं। नगर के शकरमंडी स्थित विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद मिला। हलांकि उन्होंने यह बात स्वीकारा कि जो नये शिक्षक तैनात हुए हैं वह तो मेरी आवाज से पहचान जाते हैं लेकिन पुराने शिक्षक जो मठाधीश है वह यह पूछने में संकोच नहीं करते है कि कहां से आये हैं अपना परिचय पत्र दिखाइये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपनी पहचान बताने के लिए परिचय पत्र दिखाना पड़ जा रहा है। पटरी से उतरी व्यवस्था को सुव्यवस्थ्ति ढंग से चलाने और सरकार की योजनाओं का सही ढंग क्रियानवयन करने के लिए नये तरीके का अभियान उन्होंने शुरू किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qG7fiH
0 Comments