नया सबेरा नेटवर्क
तीन गंभीर रूप से जख्मी, एक की हालत गंभीर
जौनपुर/जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के समीप ब्लॉक प्रमुखी पद के चुनाव को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों को वाराणसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक जलालपुर ब्लाक अध्यक्ष ुपद एससी है। यहां पर बेदी राम की पत्नी प्रत्याशी है तथा केराकत के भाजपा विधायक दिनेश चौधरी के चचेरे भाई स्व. राजेश कन्नौजिया की पत्नी श्रीमती कमलेश कुमारी हैं। बेदी के भतीजे व उनका पुत्र बीती रात कुछ बीडीसी सदस्यों के साथ घर जा रहा था कि रेहटी नहर के पास विधायक दिनेश चौधरी व उनके समर्थकों ने बेदी के भतीजों व उनके समर्थकों के पकड़ लिया और घर पर ले जाकर जमकर मारपीटकर अधमरा कर दिया। गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा से टिकट मिलने के बाद इस फिराक में थे कि इन लोगों को डरा धमका कर आठ जुलाई को नामांकन नहीं करने देगें तो हमारी बयोहू निर्विरोध ब्लाक प्रमुख हो जाएगी। बेदी राम के खेमें में बीडीसी सदस्यों की संख्या अच्छी खासी है होने के कारण विधायक खेमें में खलबली मची हुई है। घायल लोगों के परिजनों ने दारोगा को तहरीर देकर इलाज के लिए घायलों को वाराणसी लेकर चले गए हैं। तीनों का इलाज चल रहा है। सत्ता पक्ष का विधायक होने के नाते ब्लाक प्रमुख पद हथियाने के लिए विपक्षी पर प्राणघातक हमला कराना चर्चा का विषय बन गया है। इसकी भनक शासन स्तर तक पहुंच चुकी हैं। इससे घृणित कार्य से सरकार की भी किरकिरी हो रही है। थानाध्यक्ष जलालपुर का कहना है कि विधायक दिनेश चौधरी की तरफ से तहरीर मिली थी। बेदीराम व उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बेदीराम की तरफ से तहरीर नहीं मिली है मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3AGWOA4
0 Comments