नया सबेरा नेटवर्क
पुलिस हत्या की रिपोर्ट लिखने में कर रही हीलाहवाली
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के भगड़ी गांव निवासी नीरज सिंह की हत्या करके शव को कादीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। जलालपुर थानाध्यक्ष भी नामजज मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रहे हैं। मामला प्रेमप्रपंच का बताया जा रहा है। बताते चले कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी अरूण सिंह की पुत्री व भगड़ी गांव निवासी मंगला सिंह के पुत्र एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। दोनों में प्रेमप्रपंच चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों परिवार केलोगों को हो गई थी। लड़की के पिता ने लड़की की शादी बदलपुर तय कर दी थी। नीरज घर से यह कह कर चला था कि वह कादीपुर जा रहा है। जब नहीं लौटा के परिवार के लोग अरूण के घर गए लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। नीरज के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिर्पोट लिखाने गए तो पुलिस ने लड़की की तस्वीर दिखाई तो परिवार के लोग दहाड़मार कर रोने लगे। परिवारजनों का आरोप है कि अरूण सिंह के परिवार वालों ने नीरज की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए रेलवे की पटरी पर रख दिए। पुलिस ने लावारिश शव के रूप में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष यह कह करके मामले को टाल दिए कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। पुलिस जिस तरह से हीलाहवाली रिपोर्ट लिखने में कर रही है इससे साफ जाहिर है कि इस मामले में पुलिस की मिली भगत है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hU5BGi
0 Comments