नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। जले हुए ट्रान्सफार्मर या खेतो की सिंचाई के लिए लगे सरकारी ट्यूबवैलो को 36 घंटे के भीतर ठीक किए जाने का शासनादेश स्थानीय क्षेत्र में बेअसर दिख रहा है। यहाँ एक पखवाड़ा से एक गाँव का ट्रान्सफार्मर तथा दूसरे गांव के ट्यूबवैल का मोटर जला पड़ा है। तमाम शिकायतो के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। शेखपुर सुतौली गाँव में लगा 105 केवीए का ट्रान्सफार्मर बीते 10 जुलाई को धूधू कर जल गया। इसी ट्रान्सफार्मर से उक्त गाँव सहित गुलरा और बजरडीहा गाँव में विद्युत आपूर्ति होती है। इसके जल जाने से दर्जनो कनेक्शनधारी अंधेरे में जीने को विवश है। वहीं इमामपुर गांव में सरकारी ट्यूबवैल का मोटर जल जाने से सिंचाई बाधित चल रही है। दोनों गांवों के किसानों के समक्ष सिंचाई को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। वर्तमान में धान की रोपाई चल रही है। पानी के आभाव में धान की रोपाई भी बाधित हो गयी है। किसानों का आरोप है कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग में की गई। लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iOnVB0
Tags
recent