Adsense

गांवों में कहीं जला ट्रान्सफार्मर तो कहीं जला ट्यूबवेल का मोटर | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। जले हुए ट्रान्सफार्मर या खेतो की सिंचाई के लिए लगे सरकारी ट्यूबवैलो को 36 घंटे के भीतर ठीक किए जाने का शासनादेश स्थानीय क्षेत्र में बेअसर दिख रहा है। यहाँ एक पखवाड़ा से एक गाँव का ट्रान्सफार्मर तथा दूसरे गांव के ट्यूबवैल का मोटर जला पड़ा है। तमाम शिकायतो के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया। शेखपुर सुतौली गाँव में लगा 105 केवीए का ट्रान्सफार्मर बीते 10 जुलाई को धूधू कर जल गया। इसी ट्रान्सफार्मर से उक्त गाँव सहित गुलरा और बजरडीहा गाँव में विद्युत आपूर्ति होती है। इसके जल जाने से दर्जनो कनेक्शनधारी अंधेरे में जीने को विवश है। वहीं इमामपुर गांव में सरकारी ट्यूबवैल का मोटर जल जाने से सिंचाई बाधित चल रही है। दोनों गांवों के किसानों के समक्ष सिंचाई को लेकर समस्या खड़ी हो गई है। वर्तमान में धान की रोपाई चल रही है। पानी के आभाव में धान की रोपाई भी बाधित हो गयी है। किसानों का आरोप है कि इसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग में की गई। लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।

*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं | संदेश : सन् 2015 से पर्यावरण के क्षेत्र में "माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन्स" के नाम से संचालित NGO के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र निषाद क्षेत्र में पौधरोपण व पॉलीथीन उन्मूलन का कार्यक्रम करके जनमानस में पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूकता लाने का काम करते हैं.*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3iOnVB0

Post a Comment

0 Comments