Adsense

मुठभेड़ में ईनामी बदमाश को लगी गोली, एक सिपाही घायल | #NayaSaberaNetwork

गौराबादशाहपुर थाने से हथकड़ी समेत हुआ था फरार
नया सबेरा नेटवर्क
 धर्मापुर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश व नियन्त्रण लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी के दिशा निर्देश में व सुझाव के अनुरूप सोमवार को थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर में मो. इस्लाम पुत्र नवाब अली निवासी खीरी जनपद प्रयागराज के ड्राइबर व खलासी के साथ हुए लूट के प्रयास के अपराधी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज था, से सम्बन्धित शातिर अभियुक्त चन्दन सोनकर जो कि थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।  उसी दिन रात्रि में थाने से हथकड़ी सहित फरार हो गया था। अभियुक्त से पूछताछ के अनुसार घटना में उसके साथ संजय मौर्या पुत्र प्यारे लाल मौर्या निवासी रूहट्टा थाना कोतवाली, सलमान निवासी कोतवाली और करिया यादव निवासी कोतवाली शामिल थे। मौके से दो अदद तमन्चा दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। मुठभेड़ मे घायल अभियुक्त को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। मुठभेड़ में कांस्टेबल अनिल यादव थाना गौराबादशाहपुर घायल हो गया,जिसका इलाज सीएचसी चोरसंड में चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त 25 हजार का ईनामी बदमाश है।


*#5thAnniversary : अपना दल एस व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*#5thAnniversary : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिला संगठन मंत्री अश्वनी सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : प्राथमिक विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad




from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UHKgIB

Post a Comment

0 Comments