नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी कामगार महासंघ ने मनपा के कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा फिल्मों की शूटिंग में काम कर रहे गरीब मजदूरों से कोरोना गाइडलाइन का हवाला देकर की जा रही अवैध वसूली का विरोध करते हुए, तत्काल इसे रोकने की मांग की है। कामगार संघ की चित्रपट संघटना मुंबई के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी अरसे से ठप्प पड़े सिनेमा और सीरियल की शूटिंग का काम अब शुरू हुआ है। कामगारों को बड़ी मुश्किल से काम मिल रहा है। मनपा कर्मचारी शूटिंग स्थलों पर जाकर कोरोना गाइडलाइन का भय दिखाकर कामगारों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पहले से ही अनेक तरह की समस्याओं से जूझ रहे गरीब कामगारों के लिए मनपाकर्मियों की जेब भरना मुश्किल काम है। भारतीय जनता पार्टी कामगार महासंघ के महाराष्ट्र अध्यक्ष गोपालराव पाटिल ने मनपा कर्मियों द्वारा शूटिंग में लगे गरीब कामगारों से की जा रही अनैतिक और अमानवीय वसूली की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यदि मनपाकर्मियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक नहीं लगी तो वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में हम आंदोलन करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ANQuGW
0 Comments