नया सबेरा नेटवर्क
समुचित इलाज से ठीक होकर क्षय रोगी दे सकता देश व समाज के विकास में अहम योगदान - डा. मनोज वत्स
जिलाधिकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोगियों में बांटा गया पोषण आहार, हाइजिन किट, और इनके हाथों लगाये लगाये पौधे।
जौनपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और आकांक्षा समिति जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में गोद लिए हुए क्षय रोगियों के द्वारा जिलाधिकारी आवास पर वृक्षारोपण ,पोषण आहार और हाइजीन किट वितरण का कार्यक्रम हुआ। क्षय रोग से ग्रस्त मरीजों के द्वारा अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधे ,फलदार पौधे और मेडिसिनल पौधे उनके हाथों से लगवाया गया । 30 से अधिक क्षय रोगियों को पोषण आहार जिसमें गुड़, चना, शहद, बादाम, देसी घी ,छुहारा, बिस्किट, फल ,चॉकलेट तथा हाइजीन किट जिसमें 2 मास्क, पांच साबुन 1 सेनेटाइजर भी उनको आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज और रेडक्रास के सचिव डॉ मनोज वत्स के द्वारा दिया गया ।क्षय रोगियों के साथ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अंकिता राज डॉ मनोज वत्स डॉक्टर आरके सिंह अमित गुप्ता आदि रेडक्रास के सदस्यों की उपस्थिति में क्षय रोगियों ने पीपल जामुन आम अमरूद आदि के 50 पौधे जिलाधिकारी आवास पर लगाए। साथ ही क्षय रोगियों को मेडिसिनल प्लांट उनको अपने घरों में लगाने के लिए भी दिए गए ।डॉक्टर अंकिता राज ने कहा कि पौधे हमारे जीवन को आक्सीजन तो देते ही हैं जीवन को सुरक्षित और संरक्षित भी करते हैं। पौधों से जो ऑक्सीजन उत्सर्जित होता है वह जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है ।आज जो पौधे आवास पर लगाए गए हैं उनकी देखभाल मैं स्वयं करूंगी और जिन लोगों ने पौधे लगाए है उनको भी इसी तरह बुलाकर दिखाऊंगी की ये पौधे जो आप लोगों ने लगाये थे देखिये अब बड़े हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि क्षय रोगी हमारे समाज के अभिनन्न अंग हैं , इनसे किसी तरह का भेदभाव न करते हुए इन्हें भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने व इनमें किसी तरह के उपेक्षित होने का भाव न आये इसीलिए इनके आत्मसम्मान व स्वाभिमान की भावना को बल देने के लिए जिलाधिकारी आवास पर इनके हाथों पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेडक्रास के सचिव डॉ मनोज वत्स ने बताया कि क्षय रोगियों के हाथों से पौधा लगवाने से उनका भी उत्साहवर्धन होगा और वे पर्यावरण के महत्व को समझेंगे क्षय रोग ऐसी बीमारी है जिसे समुचित इलाज से ठीक किया जा सकता है। क्षय रोग को छुपाने के बजाय समुचित इलाज कराकर मरीज स्वस्थ होकर देश व समाज के विकास में अपना अहम योगदान दे सकता है। इस अवसर पर डॉ. कमर अब्बास ,अमित गुप्ता, संतोष सिंह ,रवि सिंह ,विद्याधर राय विद्यार्थी ,एस एन सिंह ,राजीव श्रीवास्तव,संदीप सिन्हा, संजीव सिंह, संतोष रस्तोगी, सुशील अग्रहरी, शशिधर उपाध्याय,डॉ प्रेम, करन सिंह, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qXyntL
0 Comments