Adsense

लूट के रुपयों के साथ दो गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork



सरपतहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी 
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला।सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में गत17 जुलाई  को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फ्रैंचाइजी से हुई लूट में शामिल दो युवकों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी परीक्षित सिंह की फ्रेंचाइजी में हुई लूट के उपरांत घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ.संजय कुमार व सी.ओ. सिटी जितेन्द्र कुमार दूबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां देवी वर शुक्ल तथा एसओजी की संयुक्त टीम लूटकाण्ड के पर्दाफाश में लगी हुई थी।बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा कारित लूट में शामिल दो युवकों को लूट के 40000 रूपये व एक तमंचे तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान जनपद के  खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ओइना गांव निवासी नन्द कुमार तिवारी उर्फ नन्दू पुत्र स्व.राधेश्याम तिवारी तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के विपिन तिवारी पुत्र राम धारी तिवारी के रूप में हुई। लूट की घटना में शामिल युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व सुधीर कुमार तथा एसओजी प्रभारी आदेश कुमार त्यागी व उपनिरीक्षक ओम नारायण सिंह तथा हेड कान्स्टेबल विक्रम सिंह रघुवंशी,संदीप सिंह,कांस्टेबल शैलेश यादव,शैलेश यादव,अजय कुमार तथा हेड कान्स्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल संजय सिंह,आशू कुमार व अनुराग सिंह शामिल रहे।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल ने बताया कि घटना में शामिल दो युवकों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है फरार अन्य दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द हीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*BAKERY SHOP # wild flour BAKERY # Fresh Cakes Available in 20 Minutes # व्हाईट ब्रिक्स, ग्राउण्ड फ्लोर होटल रघुवंशी एम्पायर, ओलन्दगंज, जौनपुर Mob. 9335323519, 9454030536*
A


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TEI9ok

Post a Comment

0 Comments