सरपतहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को मिली कामयाबी
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला।सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में गत17 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फ्रैंचाइजी से हुई लूट में शामिल दो युवकों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सरपतहां पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के भगासा गांव निवासी परीक्षित सिंह की फ्रेंचाइजी में हुई लूट के उपरांत घटनास्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक नगर डाॅ.संजय कुमार व सी.ओ. सिटी जितेन्द्र कुमार दूबे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां देवी वर शुक्ल तथा एसओजी की संयुक्त टीम लूटकाण्ड के पर्दाफाश में लगी हुई थी।बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा कारित लूट में शामिल दो युवकों को लूट के 40000 रूपये व एक तमंचे तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अभियुक्त मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ओइना गांव निवासी नन्द कुमार तिवारी उर्फ नन्दू पुत्र स्व.राधेश्याम तिवारी तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के विपिन तिवारी पुत्र राम धारी तिवारी के रूप में हुई। लूट की घटना में शामिल युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सच्चिदानंद व सुधीर कुमार तथा एसओजी प्रभारी आदेश कुमार त्यागी व उपनिरीक्षक ओम नारायण सिंह तथा हेड कान्स्टेबल विक्रम सिंह रघुवंशी,संदीप सिंह,कांस्टेबल शैलेश यादव,शैलेश यादव,अजय कुमार तथा हेड कान्स्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल संजय सिंह,आशू कुमार व अनुराग सिंह शामिल रहे।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल ने बताया कि घटना में शामिल दो युवकों को लूट के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है फरार अन्य दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है जल्द हीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2TEI9ok
0 Comments