नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में चलाये जा रहे अपराध की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को एसओ गौराबादशाहपुर श्रीप्रकाश राय ने पुलिस बल के साथ धर्मापुर व बनरहियाबाग स्थित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक व बैंक ऑफ बड़ोदा में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल की। बैंक में आये एक दो युवकों की गहनता से जांच पड़ताल की। एसओ ने बैंक के ग्राहकों से कहा कि आप लोग अपना एटीएम पिन नम्बर किसी को न बतायें और न तो पैसा निकालने के लिए किसी को एटीएम कार्ड दें, नहीं तो आप का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। आप लोग जागरूक होइए और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। एसओ ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे एकदम चुस्त दुरुस्त रखें। एसओ श्री प्रकाश राय ने बताया कि बैंकों के सुरक्षा के मद्देनजर हमारे द्वारा हर रोज बैंक चेकिंग किया जाता है। ताकि बैंक में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ys6Lzb
0 Comments