नया सबेरा नेटवर्क
गरीब फेरीवाले का सामान फेंककर तोड़ डाली हाथगाड़ी
भायंदर: मीरा रोड के नया नगर स्थित बाने नगर परिसर में महापालिका कर्मचारियों द्वारा एक गरीब ठेलेवाले का सारा सामान जमीन पर फेंककर उसकी हाथगाड़ी तोड़े जाने का वीडियो वायरल होते ही राजकीय तथा सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा महापालिका के उन कर्मचारियों की कड़ी निंदा की जा रही है। 20 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के बीच, शासन द्वारा निर्देशित समय में लोगों तक सब्जी ,फल जैसी आवश्यक चीजों को पहुंचाने का काम कर रहे फेरीवालों की सेवाएं कम महत्वपूर्ण नहीं है। लॉकडाउन का निर्धारित समय समाप्त होते ही कुछ स्थानों पर महापालिका के कुछ कर्मचारी फेरीवालों पर इस तरह टूट पड़ते हैं, मानो वे कोई बहुत बड़ा अपराध कर रहे थे। समय समाप्त होने के बाद घर तक पहुंचने में समय लगता है। इसका पूरा फायदा कुछ भ्रष्ट महापालिका कर्मचारी उठा रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में ताजे फल और सब्जियां लाना कितना मुश्किल काम है ,यह फेरीवाले ही जानते हैं। कोरोना संकट के चलते फेरीवाले भी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार के निर्देश पर महापालिका ने फेरीवालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 करोड रूपए का कर्ज दिया है। कर्ज लिए फेरीवालों को कर्ज चुकाने की चिंता है। ऐसे में वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। महापालिका पथक के कर्मचारियों द्वारा हाथगाड़ी तोड़कर , सामान नीचे फेंके जाने की घटना का जहां चारों तरफ निंदा की जा रही है , वहीं अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के प्रमुख नरेंद्र चव्हाण ने घटना का समर्थन किया है।मीरा रोड में महापालिका कर्मचारियों द्वारा गरीब फेरीवाले का सामान फेंककर उसकी हाथगाड़ी तोड़ने की घटना को अमानवीय तथा शर्मनाक बताते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा परिश्रम संस्था के प्रमुख कृपाशंकर सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां महाराष्ट्र सरकार कोरोना संक्रमण के बीच लोगों तक सब्जी फल पहुंचाने वाले गरीब फेरीवालों को आर्थिक मदद देने की बात कह रही है ,वही महापालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा किया गया कृत्य अत्यंत निंदनीय है। फेरीवाले का अपराध इतना बड़ा नहीं था कि उसकी रोजी-रोटी ही समाप्त कर दी जाए। कृपाशंकर सिंह ने संबंधित महापालिका कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xagg65
0 Comments