नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ शिशिर द्वारा अवगत कराया गया है कि निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन हेतु निर्धारित प्रारूप पर आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। उक्त योजना अंतर्गत इच्छुक आवेदनकर्ता जिला सूचना अधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर संस्तुति/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम तल जवाहर भवन लखनऊ में जमा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति रहित एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं होगा। वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन रुपए 2000 प्रतिमाह दिया जायेगा। ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों तक कला प्रदर्शन किया हो तथा उनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो तथा आय रुपया 24000 प्रति वर्ष से अधिक न हो। (आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण हेतु हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा) योजना के लिए आवेदन हेतु निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किया जाना है। केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qWh0cv
Tags
recent