नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा युवा रचनाकारों (18 से 30 वर्ष) को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता हेतु प्रविष्ठियां आमंत्रित किया गया है। कहानी/कविता/निबंध तीन प्रतियों में कंप्यूटर टाइप ए-4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबंध आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते भारत के कदम विषय पर केंद्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक और टंकित) होगा। कहानी/कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केंद्रित होनी चाहिए। कहानी/कविता/निबंध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिये। अलग पृष्ठ पर कहानी/कविता/निबंध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। पूर्व में पुरस्कृत रचनाकार की प्रविष्टि उसी विधा में स्वीकार नहीं की जायेगी। अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डॉक्टर अमिता दुबे के दूरभाष संख्या 9455004793 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 है। प्रविष्ठियां निदेशक उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हिंदी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ 226001 के पते पर भेजी जायेगी। प्रविष्टि के लिफाफे पर कहानी/कविता/निबंध प्रतियोगिता लिखना अनिवार्य है। प्रथम पुरस्कार रुपया 7000, द्वितीय पुरस्कार रुपया 5000, तृतीय पुरस्कार रुपये 4000 एवं सांत्वना पुरस्कार (संख्या दो) को रुपया 2000 दिया जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qQbacP
0 Comments