नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तहसील बदलापुर की एक बैठक सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना बीमारी के कारण मृत होने वाले शिक्षक और कर्मचारियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्माओं की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली के लिये आवाज बुलंद की। प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिये सेवा नियमावली के साथ मानदेय देने की व्यवस्था जल्द बहाल करने की शासन से मांग की। जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य के आंदोलन के लिये एकजुट होकर संगठन का साथ देने तथा वार्षिक सदस्यता का संकल्प लेने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बेचन सिंह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र सिंह, शीतला प्रसाद, चंद्रसेन, बैजनाथ यादव, दीपक सिंह, तेज प्रताप सिंह, संजय सिंह, रामसागर सिंह आदि शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dC3dCJ
0 Comments